सदर थाना हमीरपुर में हरीश गुलेरिया ने संभाला SHO का कार्यभार, जानिए क्या रहेगी प्राथमिकता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 06:04 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ की पदोन्नति होने के बाद नए एसएचओ हरीश गुलेरिया ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है। अवाहदेवी के साथ लगते डरवाड़ गांव के निवासी हरीश गुलेरिया इससे पहले ऊना में वर्ष 2016-19 तक विजिलैंस विभाग में रहे उसके बाद वर्ष 2019-22 तक कांगड़ा जिला के डमटाल में बतौर एसएचओ सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2022 में दोबारा से विजिलैंस विभाग ऊना में कार्यरत थे। अब उन्हें हमीरपुर थाना प्रभारी के पद पर नियुक्ति मिली है। 

चिट्टा तस्करोंं को पकड‍़ना और उनकी प्रॉपर्टी फ्रीज करना रहेगी प्राथमिकता
हरीश गुलेरिया ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सबसे पहली उनकी प्राथमिकता चिट्टे के मुख्य आरोपियों को पकड़ना है व उनकी प्रॉपर्टी को फ्रीज करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाएगा क्योंकि इसके लिए पंचातय प्रतिनिधियों और लोगों का सहयोग बहुत आवश्यक है। नशे को रोकने के लिए माता-पिता को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी पड़ेगी कि वे कहीं गलत संगत में तो नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि चिट्टे के तस्करों को पकड़ने के साथ लोगों को विश्वास में लेकर बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए तत्परता से कार्य किया जाएगा।

प्रवासियों का पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे
हरीश गुलेरिया ने बताया कि नशे के अलावा जो प्रवासी पुलिस थाना में अपना पंजीकरण नहीं करवा रहे हैं उनका पंजीकरण करने के लिए विशेष अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि लोगों को भी प्रवासियों के पंजीकरण को लेकर गंभीर होना चाहिए क्योंकि गांव में प्रवासी लोग किराए के मकान या दुकान लेते हैं, ऐसे में बिना पंजीकरण के रह रहे प्रवासियों का पंजीकरण करवाने की जिम्मेदारी मकान मालिक या दुकान देने वाले की है। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी भी सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि कई प्रवासी चोरियां या अन्य वारदातों में शामिल होते हैं लेकिन बिना पंजीकरण के प्रवासियों को पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार प्रवासियों के पंजीकरण करवाने को लेकर समय-समय पर अधिसूचना जारी की जाती है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News