नशे में धुत वाहन चालकों पर पुलिस सुंदरनगर पुलिस का शिंकजा, 5 चालकों के कटे चालान(Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 02:12 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। बीती देर रात सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पैट्रोल ने विशेष अभियान के तहत मुकाम शीशमहल पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए धरा गया। बता दें सुंदरनगर क्षेत्र में नशेड़ी चालकों द्वारा वाहन तेज गति से चलाने के कई मामले सामने आए थे। इस पर पुलिस के आला अधिकारियों के दिशानिर्देनुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुंदरनगर कृष्ण कुमार नेगी ने कहा कि बीती बुधवार रात को ट्रैफिक पुलिस व नेशनल हाईवे पैट्रोलिंग इंचार्ज एएसआई राम लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
PunjabKesari

इसी दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान 5 वाहन चालकों को शराब के नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा कानून की अवेहलना कर रहे चालकों के मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटे गए। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी चालकों का चालान किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे 5 चालकों के चालान सुंदरनगर न्यायालय को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिए गए है। कृष्ण कुमार नेगी ने कहा कि भविष्य में भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को नहीं बख्शा जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News