शिंदे बोले-हिमाचल को युवाओं के जोश और बुजुर्गों के होश की जरूरत

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 09:04 PM (IST)

भरमौर: हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने भरमौर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को युवाओं के जोश और बुजुर्गों के होश की जरूरत है। भरमौर के एकदिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन 50 का नारा लेकर चल रही है जबकि हम मिशन रिपीट के लिए मैदान में आए हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में भरपूर विकास हुआ है जिसकी रिपोर्ट वे हाईकमान को देंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों ने हमेशा कांग्रेस पार्टी को चाहा है जिससे पूरी उम्मीद है कि मिशन रिपीट जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि वह इससे पहले भी प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी रह चुके हैं तब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव जीती थी।

केंद्र सरकार जनता पर थोप रही नीतियां : रंजन
इस दौरान अपने भाषण में रंजीत रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नीतियों को बिना तैयारी के ही जनता पर थोप रही है जिसमें नोटबंदी, जी.एस.टी. आदि शामिल हैं तथा एजैंसियों का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेसी नेताओं को परेशान कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी कार्यकर्ताओं को चुनावों के लिए कमर कसने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News