जंगली मशरूम खाने से आई.जी.एम.सी. में मां-बच्ची की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 09:27 PM (IST)

शिमला (संतोष): जंगली मशरूम का पता न हो तो इसे न ही खाएं तो अच्छा है अन्यथा जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है। ऐसा ही मामला जिला शिमला के तहत रोहड़ू उपमंडल जुब्बल पुलिस चौकी के तहत सामने आया है, जहां पर नेपाली मूल के परिवार ने जंगली मशरूम तो खा लिए, लेकिन तबीयत बिगडऩे के बाद 30 वर्षीय माता व 6 वर्षीय बच्ची को आई.जी.एम.सी. लाया गया, जहां पहले माता ने दम तोड़ा और बाद में बच्ची की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों ने जंगली मशरूम खाए थे जिसके बाद जहर उनके शरीर में फैल गया और दोनों की मौत हो गई। डाक्टरों का कहना है कि दोनों को बचाने की बेहद कोशिश की गई, लेकिन मशरूम का जहर उनके शरीर में काफी फैल चुका था जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का यह परिवार जुब्बल के पंदराणू सैंज में पांच माह से रह रहा है। पूरे परिवार ने यह जंगली मशरूम की सब्जी खाई, जिसमें से महिला सोनू पत्नी धन बहादुर व उनकी 6 साल की बेटी वंशिका की तबीयत खराब होने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भी दिखाया गया, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें तुरंत आई.जी.एम.सी. रैफर किया गया जहां पहले माता की मौत हुई और बाद में बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। आई.जी.एम.सी. प्रशासन ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। आई.जी.एम.सी. प्रशासन ने भी लोगों को अलर्ट किया है कि वे ऐसे खाद्य पदार्थों का प्रयोग न करें, जिनसे उनके स्वास्थ्य को खतरा खड़ा हो जाए।

आई.जी.एम.सी. के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. राहुल राव ने दोनों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि माता की पहले और बच्ची की बाद में मृत्यु हुई है और मां के शव का पोस्टमार्टम कर दिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब तक जंगली मशरूम के बारे में पूरा ज्ञान न हो तब तक इससे परहेज ही करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News