weather update: बुधवार को हल्की, वीरवार से भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 07:07 AM (IST)

शिमला (संतोष): मानसून के गुमसुम हो जाने के कारण अब कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो रही है। मंगलवार को राजधानी शिमला में हल्की वर्षा हुई और शहर को कोहरे ने अपने आवरण में घेर लिया। यहां 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि टुटू-चक्कर आदि क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई है। शिमला के अलावा नाहन में 8.8, डल्हौजी में 1, कुफरी में 0.5, बरठीं में 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में नैनादेवी में 34.2, रामपुर बुशहर में 7.4, जोगिंद्रनगर में 5, मशोबरा, निचार, बैजनाथ में 2-2, डल्हौजी में 1, कुफरी में 0.5, सांगला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान भुंतर में 37.4 डिग्री, राजधानी शिमला में 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है, जबकि 18 व 19 जुलाई को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 22 जुलाई का यैलो अलर्ट रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News