Weather Update: हिमाचल में बुधवार से बिगड़ेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 07:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में एक बार फिर मौसम बदलेगा। प्रदेश में आज रात से वैस्टर्न डिस्टर्बैंस सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में यैलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलाें के कुछेक क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में आगामी 2 दिन तक एक से दो स्पैल में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलाें में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने का यैलो अलर्ट भी विभाग ने जारी किया है।

इसके अतिरिक्त शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में बुधवार और वीरवार को बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 28 मार्च से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। बारिश व बर्फबारी के बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News