Himachal: वोकेशनल शिक्षक स्कूलों में पहली अप्रैल से नहीं लगेंगी कक्षाएं, धरना जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 10:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): वोकेशनल शिक्षक आज यानी पहली अप्रैल से स्कूलों में कक्षाएं नहीं लेंगे। शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। शिक्षक उनकी सेवाओं को हरियाणा की तर्ज पर सोसायटी के अंतर्गत करने की मांग सरकार व विभाग से कर रहे हैं और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर करने पर अड़े हैं। शिक्षकों का कहना है कि हरियाणा में वोकेशनल शिक्षक सोसायटी के तहत सेवाएं दे रही है, जो सुचारू तौर पर चल रही हैं, बल्कि इस अप्रैल से वहां शिक्षकों के वेतन में 5 प्रतिशत एनुअल इंक्रीमैंट भी लगाई गई है।

हिमाचल के मुकाबले वहां के शिक्षकों का वेतन अधिक है। वहां शिक्षकों का वेतन 30 हजार से 35 हजार के बीच है, जबकि प्रदेश में शिक्षक 20 से 25 हजार के बीच में वेतन ले रहे हैं, जो काफी कम है। शिक्षकों का कहना है कि इस बार वह पीछे नहीं हटेंगे। कंपनी को बाहर करने की मांग पूरी होने पर ही आंदोलन वापस लिया जाएगा। इस समय स्कूलों में 2,100 से अधिक वोकेशनल शिक्षक कार्यरत है और शिक्षक इस बार विभाग से वोकेशनल शिक्षा के कंपनी से एमओयू साइन न करने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News