Himachal: इन पांच जिलों में 3 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपडेट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:51 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 3 अप्रैल को हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान, पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट आने के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि, 1 से 7 अप्रैल तक सप्ताह के बाकी दिनों में पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस समय के दौरान, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूप और हल्की ठंड का अनुभव होगा। इसके अलावा, राज्य के कई इलाकों में अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।

बारिश और बर्फबारी के कारण यातायात पर असर पड़ सकता है, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News