Shimla: चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI सहित राज्य सरकार को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:04 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में पैन ड्राइव को गायब करने और डाटा डिलीट करने के आरोपी एएसआई पंकज शर्मा की याचिका पर सीबीआई सहित राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने मामले की सुनवाई के पश्चात प्रतिवादियों को 20 अगस्त तक याचिका का जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्त्ता का कहना है कि उसकी गोपनीयता के अधिकार का हनन किया जा रहा है।

उसकी निजी जिंदगी पर निगरानी रखने के इरादे से इस प्रकार कि सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है, जिससे उसकी निजता के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है। आरोप लगाया है कि उसे 24 घंटे निगरानी में रखा गया है। उसे एक कमरे तक सीमित कर दिया गया है और कमरे में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रार्थी ने इस प्रकार की निजता के अधिकार का उल्लंघन करने वाली सुरक्षा को हटाने के आदेश की मांग की है। मामले पर सुनवाई 20 अगस्त को निर्धारित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News