Himachal: धर्मशाला के तपोवन में 18 से 21 दिसम्बर तक होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 06:05 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में होगा। सत्र के दौरान 4 बैठकें होंगी तथा इस दौरान धर्मशाला का तपोवन तपेगा क्योंकि सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। विपक्षी दल भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस भी विपक्ष के हर हमले का पूरा जवाब देने का प्रयास करेगी। सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी जिनमें से एक दिन गैर सरकारी कार्य दिवस का हो सकता है। उधर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। विपक्ष के पास इस बार मुद्दों की भरमार है। विपक्षी दल भाजपा समोसा प्रकरण को सदन में जोर-शोर से उठा सकती है। यह मुद्दा प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठा है।

इसके अलावा विपक्ष हिमाचल भवन दिल्ली तथा पर्यटन निगम के होटलों का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा सकता है। हाल ही में उच्च न्यायालय द्वारा एक मामले में दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को अटैच करने तथा दूसरे मामले में प्रदेश के कम ऑक्यूपैंसी वाले होटलों को बंद करने के आदेश दिए थे। इसे विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया था। इसके अलावा शौचालय कर का मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है। हालांकि सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना को वापस ले लिया था लेकिन भाजपा ने इसे हरियाणा के चुनावों में खूब भुनाया था जिसका कांग्रेस को नुक्सान भी उठाना पड़ा था। इसके अलावा विपक्ष कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, नशे के बढ़ते कारोबार जैसे मुद्दों को भी सदन में उठा सकता है।

कांग्रेस की गारंटियों का मामला भी गूंजेगा सदन में
सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस सरकार की गारंटियों का मामला भी गूंजेगा। कांग्रेस सरकार अभी सभी गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अपनी ओपीएस की गारंटी भी पूरी नहीं की है। इसे आधे-अधूरे तरीके से लागू किया गया है क्योंकि वर्तमान में राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड, एचआरटीसी तथा अन्य निगमों के कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं मिला है तथा वे इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसके अलावा चुनावों में कांग्रेस ने प्रत्येक परिवार की 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपए मासिक देने की गारंटी दी थी लेकिन अब इसमें भी शर्त लगा दी है जिससे अधिकांश महिलाएं इस योजना में नहीं आ रही हैं। इस दौरान विपक्ष प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की नाकामियों को भी उठा सकता है।

व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जल्द करेंगे धर्मशाला का दौरा: पठानिया
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला स्थित तपोवन में आयोजित किया जाएगा। यह वर्तमान सरकार का सप्तम सत्र होगा। स्वदेश लौटते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के सत्र आयोजन के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए राज्यपाल की संस्तुति के लिए राजभवन को भेज दिया है तथा जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि समुचित व्यवस्था का जायजा लेने वह स्वयं शीघ्र ही धर्मशाला का दौरा करेंगे।

विधानसभा परिसर में पहुंचने पर अध्यक्ष का किया स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष का स्वदेश वापसी पर विधानसभा सचिवालय परिसर पहुंचने पर उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा विधायक मलेन्द्र राजन एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह दौरा शिक्षाप्रद्, व्यावहारिक तथा जानकारीपूर्ण था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News