Shimla: बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस की खोज जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:35 PM (IST)

शिमला (संतोष): पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत मैहली से एक नाबालिग सहित दो सगी बहनें अगवा हो गई हैं। यह दोनों शिमला बाजार को आई थीं, लेकिन घर वापस नहीं लौटीं और परिजनों ने उनकी हर जगह पर खोज खबर की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। मायूस पिता ने छोटा शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पिता ने कहा कि उनकी एक 18 वर्षीय बेटी, छोटी नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री के साथ 15 मार्च को घर से निकली थी और परिजनों को कहा था कि वह शिमला बाजार जा रही हैं।

उनकी बेटियां शाम तक घर नहीं लौटीं तो उन्होंने उन्हें फोन किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह बाजार से घर लौट रही हैं, लेकिन वह आज दिन तक घर नहीं पहुंची हैं। उन्होंने अपनी बेटियों को हर संभावित जगहों में तलाश किया और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन उनके बारे में कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अगवा करने का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, वहीं आसपास के पुलिस थानों को भी इनके बारे में सूचित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News