Himachal: लीगल नोटिस की अवधि खत्म, अब ऑनलाइन काम बंद करेंगे शिक्षक
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): स्कूलों में इंटरनैट सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से स्कूल शिक्षा निदेशालय को लीगल नोटिस जारी किया गया था, जिसके तहत स्कूलों में होने वाले ऑनलाइन कम के लिए इंटरनैट सुविधा मांगी गई थी जो विभाग की तरफ से मुहैया नहीं करवाई गई है। अब इसकी अवधि खत्म हो गई है, ऐसे में स्कूलों ने ऑनलाइन कार्य जिसमें मिड-डे मील, ऑनलाइन हाजिरी व स्विफ्ट चैट एप सहित कई कार्य बंद कर दिए हैं। इससे पूर्व भी शिक्षकों ने 15 दिन का नोटिस विभाग को जारी किया था, जिसके बाद 7 दिन का नोटिस जारी किया गया था।
उधर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 26वें दिन में प्रवेश कर गया। बुधवार को क्रमिक अनशन पर जिला बिलासपुर के शिक्षा खंड घुमारवीं-1 के अध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव गौतम, सचिव राजेंद्र कुमार, शिक्षा खंड घुमारवीं-2 के अध्यक्ष नरेश राणा, महासचिव रफी मोहम्मद, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह व धर्मपाल महालेखाकार बैठे। क्रमिक अनशन पर बैठने वाले ब्लॉक के पदाधिकारियों ने कहा कि आंदोलन को अब 26 दिन हो गए हैं परंतु प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक संघ को उनकी मांगों के लिए वार्ता तक के लिए नहीं बुलाया है।