Shimla: सुप्रीम कोर्ट में CPS मामले पर 22 नवम्बर को हो सकती है सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 09:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के 6 मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) से जुड़े मामले की सुनवाई 22 नवम्बर को हो सकती है। इस तरह के नए मामलों को लेकर सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को होती है। सोमवार को जो केस लिस्टिड हुए हैं, उसमें हिमाचल प्रदेश के सीपीएस का मामला नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार 22 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट में सीपीएस मामले की सुनवाई शुरू हो सकती है। इसको देखते हुए पक्ष एवं विपक्ष ने अपने मामलों की प्रभावी तरीके से पैरवी करने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों ही अपने पक्ष में निर्णय आने का दावा कर रहे हैं, जिसके लिए वह अपने तरीकों से दलीलें दे रहे हैं। शीर्ष अदालत की तरफ से इस बारे में जब भी अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा, तो वह हिमाचल प्रदेश के साथ देश की राजनीति के लिए अहम रहेगा। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से 6 सीपीएस की नियुक्तियां निरस्त करने के साथ इससे संबंधित सीपीएस व पीएस एक्ट, 2006 को भी रद्द कर दिया है। इसके तुरंत बाद सभी 6 सीपीएस को तुरंत प्रभाव से पद से हटा दिया गया तथा उनको मिलने वाली सुविधाएं जैसे कार्यालय, स्टाफ व कोठी इत्यादि को भी वापस लिया गया। इसके तुरंत बाद राज्य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी तथा भाजपा की तरफ से कैविएट को दायर किया गया। हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने संपर्क करने पर बताया कि प्रदेश से जुड़े मामले पर 22 नवम्बर को सुनवाई हो सकती है।

भाजपा को अखर रहे कैबिनेट रैंक
हिमाचल प्रदेश में 6 सीपीएस को हाईकोर्ट की तरफ से हटाए जाने के बाद भाजपा को प्रदेश में कैबिनेट रैंक प्राप्त नेता अखर रहे हैं। भाजपा इसको लेकर भी विधि विशेषज्ञों की राय ले रही है। इसके लिए भाजपा आगामी दिनों में राज्यपाल के समक्ष चुनौती देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News