Shimla: छात्रों के पाठ्यक्रम में जुड़ा नया चैप्टर, मिलेगी इन नियमों की जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 06:27 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस में सड़क सुरक्षा के नए चैप्टर शामिल किए हैं। इस दौरान अंग्रेजी विषय में सड़क सुरक्षा का एक-एक चैप्टर शामिल किया गया है। इसमें 11वीं कक्षा के अंग्रेजी की बुक स्नैपशॉट में द ट्रैवलर प्लैज और 12वीं कक्षा में रोड सेफ्टी फॉर ए सेफर टूमारो चैप्टर शामिल किए गए हैं। मामले पर बोर्ड की अधिसूचना जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत विभाग ने सभी स्कूलों को उक्त पाठ्य सामग्री को अपने संस्थानों के छात्रों को पढ़ाने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है।

अध्ययन सामग्री सभी स्कूलों के यूजर आईडी पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग की मदद से 11वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए यह सिलेबस शुरू किया गया है। मौजूदा समय में छठी से दसवीं तक के बच्चों को पहले ही सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। अब विभाग ने इसका दायरा बढ़ाया है। विभाग की मानें तो 12वीं पास करने के बाद बच्चा 18 साल का हो जाता है और वह गाड़ी चलाने के लिए लाइसैंस बनाने के लिए भी आवेदन करता है। इसलिए यह जरूरी है कि उसे सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी हो। इसलिए यह पहल की गई है, ताकि स्कूली शिक्षा में बच्चों को इसकी बेसिक जानकारी मिले।

स्कूलों और कॉलेजों में बने हैं क्लब
स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा क्लब भी बने हैं, जो छात्रों के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाते हैं। इसमें शिक्षकों के अलावा छात्रों और जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों को बजट भी जारी किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News