71 छात्रों को पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए बैंक डिटेल्स, आधार नम्बर सही करने का मौका
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 10:12 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 71 छात्रों को पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए बैंक डिटेल्स, आधार नम्बर सहित अन्य सभी जानकारियां सही करने का मौका दिया है। इन छात्रों ने नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उक्त स्कॉलरशिप स्कीम वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन करते समय अपना बैंक खाता नम्बर, आधार कार्ड नम्बर गलत दिया था। ऐसे में इन छात्रों को स्कॉलरशिप जारी नहीं की गई थी। हालांकि इससे पूर्व भी इन छात्रों को 5 से 6 बार इन गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया था, लेकिन हर बार इन छात्रों ने गलत सूचनाएं ही दी थीं। ऐसे में छात्र हित को देखते हुए संबंधित मंत्रालय ने इन्हें एक और मौका दिया है। ये छात्र 23 जनवरी तक एन.एस.पी. पर इन गलतियों को दुरुस्त कर सकते हैं। योजना के नोडल अधिकारी डा. हरीश कुमार ने यह जानकारी दी है।