कालेज छात्र ने लगाया फंदा, मिली दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 11:01 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): करवाचौथ पर्व की शाम राजधानी शिमला के एक युवक ने अपनी मां की चुनरी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अमित ठाकुर पुत्र मोहन सिंह ठाकुर के रूप में की गई है और वह न्यू शिमला थाना क्षेत्र के तहत पडऩे वाले रझाणा के गग्गल गांव का रहने वाला था। युवक का शव उसके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद न्यू शिमला पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार युवक कालेज का छात्र था।
घटना करवाचौथ की शाम घर के एक कमरे में युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अचेत अवस्था में युवक को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते की पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद परिजन सहमे हुए हैं। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।