छात्रों को 5 अक्तूबर तक बैंक खाता और आधार नम्बर ठीक करवाने का मौका

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्र सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021-22 के लिए छात्रों को 5 अक्तूबर तक बैंक खाता और आधार नम्बर ठीक करवाने का मौका दिया है। नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र इसे दुरुस्त करवा सक ते हैं। इस दौरान विभाग ने 32 छात्रों की सूची जारी की है। विभाग ने साफ किया है कि यदि उक्त तय अवधि में भी इन छात्रों ने आधार नम्बर और बैंक खाता सही नहीं करवाया तो उन्हें छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलेगी। उनके खाते में यह राशि कै्रडिट नहीं होगी। ऐसे में विभाग के संयुक्त निदेशक डा. हरीश अवस्थी की ओर से संबंधित शिक्षण संस्थानों को उक्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पोस्ट मैट्रिक स्कीम ओ.बी.सी. के लिए 11 छात्रों को आधार नम्बर बैंक खाते से जोडऩे को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News