Shimla: प्रदेश के 7 जिलों के 92 स्कूल नहीं भेज रहे मिड-डे मील की डे टू डे रिपोर्ट
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:10 PM (IST)
शिमला (प्रीति): प्रदेश के 7 जिलों के 92 स्कूल मिड-डे मील की डे टू डे रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए रियल टाइम डेली ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग एंड मॉनीटरिंग सिस्टम पर नहीं भेज रहे हैं। इसको लेकर केंद्र ने प्रदेश को आदेश दिए हैं कि समय पर स्कूलों से यह रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करवाएं। इसके बाद विभाग ने मामले पर सख्त रवैया अपनाते हुए संबंधित सात जिला उपनिदेशकों को मामले पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विभाग की मानें तो 31 जीएसएसएस, 40 जीएमएस और 22 हाई स्कूलों द्वारा पिछले कुछ समय से उक्त जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
ऐसे में विभाग ने चम्बा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिला उपनिदेशकों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी स्कूलों को कार्य दिवसों में प्राथमिकता के आधार पर मिड-डे मील की डे टू डे रिपोर्ट देने को कहा है। ऐसा न करने पर दोषी स्कूलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। गौर हो कि सभी स्कूलों में दिन-प्रतिदिन परोसे जाने वाले दोपहर के भोजन के संबंध में वास्तविक रिपोर्ट रियल टाइम डेली ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग एंड मॉनीटरिंग सिस्टम पर भेजी जाती है, लेकिन 92 स्कूल यह रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं।