प्रदेश में छुट्टियों के बाद आज से खुलेंगे समर और विंटर वैकेशन स्कूल, बच्चों को मिलेगी यह सुविधा

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 09:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के विंटर और समर वैकेशन स्कूल आज यानी सोमवार 29 जुलाई को छुट्टियों के बाद खुलेंगे। 22 जून से समर वैकेशन स्कूलों को छुट्टियां हुई थी जबकि विंटर वेकेशन स्कूलों को एक सप्ताह की मानसून ब्रेक दी गई थी जो 22 जुलाई से शुरू हुई थी। ऐसे में अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल छुट्टियों के बाद खुलेंगे। इन स्कूलों के खुलते ही प्रदेश सरकार द्वारा शुरू मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक योजना भी लागू कर दी जाएगी।

इसके तहत सप्ताह में एक बार नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को केला या अंडा दिया जाएगा। इस हफ्ते से स्कूलों में छात्रों को एक दिन उबला अंडा मिलेगा। जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें सेब या केला दिया जाएगा। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 7 रुपए के हिसाब से स्कूलों को बजट जारी किया जाएगा। इस दौरान स्कूल बागवानों से सेब खरीद सकते हैं, ताकि विद्यार्थियों को ताजा फल मिल सकें। इसी तरह जहां केला उगाया जाता है वहां से स्कूल प्रशासन इसकी खरीददारी कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News