Shimla: लैक्चरार स्कूल न्यू (कॉमर्स) के पदों पर उत्तीर्ण हुए 47 उम्मीदवार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 10:45 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में लैक्चरार स्कूल न्यू (कॉमर्स) के पदों को भरने के लिए बीते 3 से 5 अक्तूबर तक डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के बाद मंगलवार को मैरिट के आधार पर परिणाम घोषित किया। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं।

उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में भूपेंद्र ठाकुर, श्याम लाल, रेनु कुमारी, श्वेता, उत्तम चंद, अंकिता कुमारी, विमल, अंकुश भारती, बीना कुमारी, अखिल शर्मा, कमलेश शर्मा, विक्रम जीत, हेमावती शर्मा, जागृति, वी. शर्मा, बबिता, संजीव कुमार, मुन्नी देवी, स्वाति शर्मा, विनोद कुमार, विशाल ठाकुर, प्रवेश शर्मा, अकांशा, स्वाति चौधरी, रेखा, शशि कांत, उषा रानी, मनीष कुमारी, पंकज शर्मा, रीतिका, पूजा देवी, शिवानी, जीना देवी, अनीता कुमारी, दीक्षा नेगी, मोनिका कुमारी, चंद्र लेखा, अनिल कुमार, सुनीता देवी, नसीब कुमार, अश्वनी कुमार, रीता देवी, नितिका कुमारी, ममता कुमारी व मीना कुमारी, रविंद्र कश्यप व पुष्पांजलि भारद्वाज शामिल हैं। लोक सेवा आयोग के अवर सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

3 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए हुए क्वालीफाई
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डिपार्टमैंट ऑफ हाऊसिंग के अंतर्गत हिमुडा में असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) के पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा (पेपर-1) और सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट (एसएटी) पेपर-2 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 3 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर 20050204, 20050438, 20050497 हैं। लोक सेवा आयोग के अवर सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News