Shimla: विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के संस्थान स्तर पर वैरीफिकेशन के लिए 562 आवेदन पैंडिंग
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 08:39 PM (IST)
शिमला (प्रीति): विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के संस्थान स्तर पर वैरीफिकेशन के लिए अभी भी 562 आवेदन पैंडिंग हैं। ऐसे में छात्रों को स्कॉलरशिप आवेदनों की वैरीफिकेशन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। 27 जनवरी तक लेवल-1 और 28 जनवरी तक लेवल-2 की वैरीफिकेशन करवाई जा सकती है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी मैडीकल कॉलेजों, निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों व संस्थानों को उक्त तय अवधि में आवेदनों की वैरीफिकेशन करवाने को कहा है। इस दौरान 562 राज्य व केंद्र प्रायोजित छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पैंडिंग हैं। इसमें पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम एस.सी. के 134 आवेदन, एसटी के 44, पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्र के 136 आवेदन, प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम एससी के 55, प्री-मैट्रिक फॉर एसटी छात्र के 19, पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्र प्लस वन और प्लस टू के 31, डॉक्टर अम्बेदकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना फॉर ओबीसी छात्र 23, इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के 36, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना 13, मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना के 36, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के 3, डॉक्टर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना एससी छात्रों के 17, सैनिक स्कूल स्कॉलरशिप स्कीम का 1 व मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के 2 आवेदन पैंडिंग हैं। इन आवेदनों की वैरीफिकेशन करने के बाद ही छात्र छात्रवृत्ति लिए पात्र होंगे।