शिमला की साक्षी बनी वायु सेना में फाइटर कंट्रोलर, प्रदेश का बढ़ाया गौरव
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:57 PM (IST)
शिमला: वायु सेना में फाइटर कंट्रोलर बनकर शिमला की बेटी साक्षी कोमर ने अपनी कड़ी लगन व मेहनत से इस मुकाम को अपने नाम किया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हिमाचल की इस होनहार बेटी साक्षी कोमर ने भारतीय वायु सेना में फाइटर कंट्रोलर के पद पर चयनित होकर जिला सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रीति कोमर और प्रशांत कोमर की इस होनहार बेटी ने एसएसबी एवं एफसीएटी लिखित परीक्षा में आल इंडिया में 15वां रैंक हासिल किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
साक्षी की स्कूली पढ़ाई ताराहॉल शिमला स्थित स्कूल से हुई है। वर्तमान में साक्षी भारतीय वायु सेना लखनऊ में तैनात है। उसके चयन से न केवल उसके माता-पिता अपितु पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साक्षी के पिता शिमला में जाने माने व्यवसायी है। साक्षी ने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता के मार्गदर्शन, शिक्षकों के सहयोग और आत्मविश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है।

