गर्व की बात: शिमला की शिवानी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 11:25 AM (IST)

शिमला, (संतोष): शिमला ग्रामीण के तहत तहसील सुन्नी की नीन पंचायत के गांव जुब्बड़ की महिला शिवानी शर्मा भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बनी है। शिवानी ने अपनी मेहनत और समर्पण से भारतीय सेना में नर्सिंग अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण करके लैफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।

इस सफलता का श्रेय शिवानी ने अपनी सास जयंती शर्मा, ससुर धर्मप्रकाश शर्मा व अपने पति मनीष शर्मा के योगदान और परिवार के सभी लोगों को दिया है। शिवानी शर्मा का जन्म मूल रूप से करसोग तहसील के चुराग के कैथों गांव में खुशीराम शर्मा व मीना शर्मा के घर हुआ है। इनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जबकि माता सामाजिक कार्यकर्त्ता है।

शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा माहूंनाग में हुई और दस जमा दो की परीक्षा चुराग से पूरी की। नर्सिंग स्नातक वह पालमपुर से बनीं और वर्तमान में एन. एच. आर. एम. द्वारा मशोबरा खंड के उपस्वास्थ्य केंद्र बल्देयां में कार्यरत है। 16 सितम्बर से भारतीय सेना में मेघालय राज्य के शिलांग में अपनी सेवा देकर जिला शिमला का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News