Weather updated: मंगलवार को भी रहेगा भारी बारिश का यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 10:36 PM (IST)

शिमला (संतोष): सोमवार को यैलो अलर्ट के बीच में सुंदरनगर में खूब वर्षा हुई, जबकि राजधानी शिमला में भी वर्षा की झड़ी देर शाम तक जारी रही। सुंदरनगर में 17, धौलाकुआं में 8.5 और राजधानी शिमला में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा हुई, जबकि धर्मशाला, ऊना आदि में मौसम साफ रहा और ऊना में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा। राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हुई, जिसमें ददाहू में 16, नाहन में 14, नयनादेवी में 13 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। राज्य में सुबह 1 नैशनल हाईवे-707 हैणधार के पास भूस्खलन के कारण बंद रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कहीं-कहीं मेघ गरजना के साथ भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 4 सितम्बर से किसी भी प्रकार अलर्ट नहीं रहेगा, अपितु हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश में वर्षा गतिविधि कई दिनों में सामान्य से कमजोर रही। राज्य में सामान्य वर्षा (243.6 मिलीमीटर) हुई है, जो अगस्त माह में (1901-2024) की अवधि में 73वीं सबसे अधिक वर्षा है, जबकि वर्ष 1927 में सबसे अधिक वर्षा (542.4 मिलीमीटर) हुई थी। अगस्त माह में पहली अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य में 256.8 मिलीमीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले 243.6 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा के साथ सामान्य वर्षा (-5 फीसदी) हुई। जिला कांगड़ा में सर्वाधिक 634.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि जिला शिमला में सामान्य वर्षा की तुलना में सबसे अधिक (53 फीसदी) वर्षा हुई है। जिला शिमला, सिरमौर और बिलासपुर में अधिक वर्षा हुई, जबकि जिला मंडी, कांगड़ा, सोलन, चम्बा और ऊना में सामान्य वर्षा हुई। जिला हमीरपुर, कुल्लू और किन्नौर में कम वर्षा हुई और जिला लाहौल-स्पीति में काफी कम वर्षा रिकार्ड की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News