Weather Update: मंगलवार व बुधवार 2 दिन रहेगा भारी बारिश का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 10:39 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में धीमे पड़े मानसून के बीच मंगलवार व बुधवार को फिर से भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं। इन 2 दिनों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, जिसमें शिमला में हल्की बारिश हुई। यहां 2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि सोलन में सबसे अधिक 12 मिलीमीटर वर्षा हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें सोलन में सर्वाधिक 36.2, धर्मशाला में 28.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में कम बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। इन 2 दिनों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के चलते लोगों को सतर्क रहने को कहा है। बारिश के कारण इन क्षेत्रों में भूस्खलन होने की भी संभावना है, वहीं नदी-नालों के भी उफान पर रहने की आशंका बनी हुई है। 29 अगस्त को फिर मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने के आसार हैं और किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
कांगड़ा में सर्वाधिक, लाहौल-स्पीति में सबसे कम हुई वर्षा
राज्य में अगस्त माह में अब तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। 12 में से 7 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। सामान्य से कम बारिश वाले जिलों में चम्बा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सोलन व ऊना शामिल हैं। वहीं सामान्य से ज्यादा बारिश वाले जिलों में बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और मंडी शामिल हैं। मौसम विज्ञान के अनुसार 1 से 24 अगस्त तक कांगड़ा में सबसे ज्यादा और लाहौल-स्पीति में सबसे कम बारिश हुई है।
लोसर से काजा जोड़ने वाला पुल ढहा, नाहन में गाड़ी पर गिरा पेड़
बारिश के बीच में नुक्सान का क्रम भी जारी है। रविवार सुबह एनएच-05 पर लोसर से काजा को जोड़ने वाला पुल ढह गया है। इस दौरान पुल से गुजर रहा डंपर भी साथ में गिर गया है। रेत से भरे होने के कारण डंपर के गुजरने से करीब 15 वर्ष पुराना स्पीति का यह चिचोग पुल ढह जाने से काजा-कुल्लू संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सूचना मिलते ही बीआरओ ट्रैफिक को कियामो पुल की ओर डायवर्ट कर दिया और कलवर्ट बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। उधर, नाहन में रविवार सुबह कोर्ट रोड पर कालीस्थान मंदिर परिसर में विशालकाय पेड़ काटने के चल रहे काम के दौरान एक पेड़ के सड़क पर चल रही गाड़ी पर गिरने से बाप-बेटा बाल-बाल बच गए।