Himachal: शिमला में जमकर बरसे मेघ, 2 व 3 सितम्बर को भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 09:52 PM (IST)

शिमला (संतोष): जिला शिमला, सिरमौर व मंडी में फ्लैश फ्लड के अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में दिन में बारिश की खूब झड़ी लगी। इसके अलावा मनाली व जुब्बड़हट्टी में भी झमाझम मेघ बरसे। सुबह राजधानी शिमला का मौसम साफ था और दोपहर में बारिश का दौर शुरू हुआ और यहां 15 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि शाम के समय राजधानी में धूप खिली। मनाली में 13 व जुब्बड़हट्टी में 20 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई, जिसमें नैना देवी में सबसे अधिक 7 सैंटीमीटर, भराड़ी व बिलासपुर सदर में 2-2 सैंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा, अपितु कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि 2 और 3 सितम्बर को कहीं-कहीं पर मेघ गरजना के साथ भारी बारिश होने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

निगुलसरी में हाईवे बहाल, 20 सड़कें और 53 ट्रांसफार्मर किए दुरुस्त
राज्य के जिला किन्नौर के तहत निगुलसरी में भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए एनएच-5 को शुक्रवार सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार को प्रदेश में 25 सड़कें और 53 बिजली के ट्रांसफार्मरों को ठीक किया गया है। सुबह 65 मार्ग बंद चल रहे थे और शाम तक 40 मार्ग ही बंद हैं, जिनमें से कइयों को शनिवार को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। राज्य में सुबह 60 ट्रांसफार्मर बंद थे और इसमें 53 ट्रांसफार्मरों को ठीक कर दिया गया है और अब सिर्फ 7 ट्रांसफार्मर ही बंद चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News