रेलवे टै्रक बिछाने के लिए अंबाला, जालंधर व दिल्ली से बुलाए 100 कर्मचारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 07:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): शिमला व सोलन के बीच विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक को बहाल करने के लिए मुरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। समरहिल के समीप क्षतिग्रस्त हुए रेलवे टै्रक को ठीक करने के लिए रेलवे प्रबंधन ने अंबाला, जालंधर व दिल्ली से 100 कर्मचारियों को बुलाया है और यह लोग ट्रैक बिछाने के कार्य में जुट गए हैं। बीते कई दिनों से इस ट्रैक को ठीक करने का कार्य जारी है और विशेष गार्डर लगाकर ब्रिज को ठीक किया गया है और अब यहां पर ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। विशेष तौर पर अन्य राज्यों से लोगों की मदद इस ट्रैक को बिछाने के लिए ली जा रही है। उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक इस ट्रैक का मुरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद अक्तूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शिमला व सोलन के बीच भी टॉय ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। बीते 14 अगस्त को भारी बारिश व भूस्खलन के चलते यह ट्रैक समरहिल व जतोग के बीच 50 मीटर के करीब क्षतिग्रस्त हुआ था और इससे शिमला व सोलन के बीच बीते 19 जुलाई से जो विशेष ट्रेन चलाई जा रही थी वो भी बंद हो गई थी और ट्रेनों का संचालन इस पूरे मार्ग पर बंद हो गया था।

2 चरणों में कालका व सोलन के बीच ट्रेनें हो चुकी हैं बहाल
भारी बारिश व भूस्खलन के चलते जुलाई व अगस्त माह में शिमला-कालका रेलवे मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसके बाद अगस्त महीने में टे्रनों की आवाजाही ट्रैक के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से पूरी तरह बंद हो गई थी। इसके बाद रेलवे प्रबंधन ने पहले चरण में कालका व कोटी और दूसरे चरण में कालका व सोलन के बीच ट्रेनों को बहाल किया है और अब जल्द समरहिल के समीप टै्रक ठीक होने के बाद सोलन व शिमला के बीच भी ट्रेनें बहाल हो जाएंगी। टै्रक बिछने के बाद ट्रायल किया जाएगा और इसके सफल होने के बाद नियमित ट्रेनें शिमला व कालका के बीच शुरू हो जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News