Himachal: दिल्ली में राहुल गांधी से मिले कुलदीप राठौर, हुई गहन मुद्दों पर चर्चा

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:18 PM (IST)

शिमला (राक्टा): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने शुक्रवार को दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर गरम है। इससे पहले राठौर ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक में भाग लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने देशभर से आए करीब 140 प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी नेताओं और प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष आक्रामक तरीके से रखना है और डिफैंसिव नहीं होना है। उनका कहना था कि भाजपा के पास तथ्यों और इतिहास का अभाव है, जबकि कांग्रेस नेताओं के पास तथ्य भी हैं और पार्टी व देश के इतिहास की पूरी जानकारी भी है। ऐसे में तथ्यों के साथ सभी ने अपना पक्ष जनता के समक्ष रखना है। साथ ही उन्होंने संविधान की रक्षा, भाजपा के दुष्प्रचार और प्रोपेगैंडा का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा। कुलदीप सिंह राठौर ने संपर्क किए जाने पर कहा कि बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी की मजबूती को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News