गरीब परिवारों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त अनाज

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 09:29 PM (IST)

शिमला (राजेश): कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। ऐसे में अब हिमाचल ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीब वर्ग के परिवारों को मुफ्त अनाज देने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम का कहना है कि प्रदेश में अगले महीने से ही गरीब वर्ग के परिवारों को 5 किलो अनाज मुफ्त में मुहैया करवाया जाएगा। केंद्र की घोषणा के अनुसार 5 किलो मुफ्त राशन सिर्फ  दो माह यानी मई और जून महीने में उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिलवाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। मई माह का मुफ्त राशन मई में ही गरीब परिवारों को आबंटित कर दिया जाएगा, वहीं जून माह का राशन जून में आबंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 7 लाख राशन कार्ड धारक गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, उन परिवारों को यह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। इन 7 लाख परिवारों में करीब 29 लाख लोग आते हैं। इन लोगों को 5 किलो मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। यही नहीं इन परिवारों को मौजूदा समय में मिल रहा कोटा भी मिलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News