पूर्व IAS अधिकारी के बेटे ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 09:32 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारी के 27 वर्षीय पुत्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पाया है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और अपने निवास ब्रॉकहॉस्ट में ही उसने सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया जिसका आई.जी.एम.सी. में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी अमिताभ अवस्थी को राज्य सरकार ने जल आयोग का चेयरमैन बनाया था लेकिन आयोग भंग हो गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी अमिताभ अवस्थी का पुत्र मुदित अवस्थी (27) राजधानी शिमला के ब्रॉकहॉस्ट स्थित आवास में मृत पाया गया। उसने फंदा लगाकर जान दी है। यहां वह अकेला ही रह रहा था और उनके पिता भी यहां नहीं थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छोटा शिमला पुलिस थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। मृतक अविवाहित था। जानकारी अनुसार पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस की शुरूआती जांच में तनाव की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। बाकी जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्य स्पष्ट होंगे। बताया जाता है कि सुसाइड नोट में उसने अपनी परेशानी की वजह लिखी है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है, वहीं सुसाइड नोट में लिखी गई बातों से भी पर्दा उठाएगी। अभी पुलिस सुसाइड नोट के बारे में बोलने से कतरा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News