Shimla: जो सरकार में नहीं हो पाए एडजस्ट, उन्हें संगठन में देंगे अहम जिम्मेदारी : प्रतिभा

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 07:31 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में जल्द ही पूरी सूची तैयार कर हाईकमान को सौंप दी जाएगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को शिमला में मीडिया ये यह बात कही। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी में 100 से लेकर 150 पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह जिला व ब्लॉक कमेटियों का भी आकार तय किया जाएगा। प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसे सक्रिय नेता जो सरकार में एडजस्ट नहीं हो पाए हैं, उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि कोई नाराज न हो और संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहें। गौर हो कि कांग्रेस की प्रदेश, जिला व सभी ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग किए 3 माह पूरे हो चुके हैं और संगठन की गतिविधियां धरातल पर ठप्प हो चुकी हैं। नए सिरे से कार्यकारिणी के गठन में हो रहे देरी से पार्टी नेता व कार्यकर्त्ता भी असमंजस में हैं और अब सभी की निगाहें हाईकमान पर टिकी हुई हैं।

एग्जिट पोल पर ज्यादा विश्वास नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एग्जिट पोल पर अब ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जा रहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार, वहां पर कांग्रेस की सरकार लेकिन अंत में कुछ और ही हुआ। कहा कि शनिवार को दिल्ली चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे, ऐसे में स्वयं सब साफ हो जाएगा।

मैरिट के आधार पर हो रही भर्तियां : विक्रमादित्य
विधानसभा में हुई कुछ भर्तियों को लेकर उठाए जा रहे सवालों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। साथ ही इस मामले में स्पीकर पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकारी नौकरियों में किसी को फेवर करने वाली बातें खत्म हो चुकी हैं और मैरिट के आधार पर भर्तियां हो रही है। यदि कहीं अनियमितताएं बरती जाती हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से भी बात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News