Shimla: बाढ़ की आफत के बाद अब सब्जियों के बढ़े दामों ने रुलाए लोग

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 03:14 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के लोग अभी बादल फटने से आई बाढ़ की आफत के गम से निकल नहीं पाए है कि राजधानी शिमला में महंगी सब्जियों के दामों ने लोगों को रुला कर रख दिया है। कई सब्जियां आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं।

सब्जियों के बढ़े दाम

रविवार को सब्जी मंडी शिमला में मटर 120 रुपए जबकि टमाटर के दाम 60 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं। गाजर 80 रुपए तो फूलगोभी व भिंडी 60 रुपए तथा करेला, बैंगनी, घीया, शिमला मिर्च, बंदगोभी, खीरा 40 रुपए, पंडोल, कडू, मूली व बैंगन 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं। प्याज 50 रुपए प्रतिकिलो की दर पर टिका हुआ है, जबकि पहाड़ी आलू 40 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। अदरक 200 रुपए, पहाड़ी लहसुन 280 रुपए, लहसुन 320, नींबू 160 रुपए, हरी मिर्च 80 रुपए, धनिया 200 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- फर्जी संस्था युवाओं से शादी करवाने के नाम पर लूट रही है पैसे, कई युवा हो चुके हैं शिकार, आप भी रहे सावधान!

सब्जी मंडी में सब्जियों के अलावा फलों की भी खूब खरीद होती है। रविवार को आम 80 रुपए, नाशपाती 70 रुपए, सेब 140 रुपए, जामुन 240 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है, जबकि केला 80 से 100 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से चल रहा है। उधर, सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में दाम कम होने की संभावनाएं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News