Shimla: नए साल के स्वागत के लिए देर रात तक जश्न में डूबी पहाड़ों की रानी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 11:19 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में देर रात तक जश्न मनाया गया। शिमला की ठंडक भरी फिजाओं के बीच पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने घूम-फिरकर और नाच-गाकर नए साल 2025 का स्वागत किया। दिन भर पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों में घूमने का भरपूर लुत्फ उठाया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हालांकि बीते वर्षों की तुलना में कम संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे। उम्मीद के मुताबिक पर्यटकों के शिमला न पहुंचने पर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग निराश दिखे।
जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के चलते नई दिल्ली व आसपास से आने वाले पर्यटकों ने अपना प्रोग्राम रद्द कर दिया था और इस कारण होटलों में हुई कई एडवांस बुकिंग रद्द हुईं। बीते 24 घंटों में होटलों व अन्य पर्यटन इकाइयों मेें ऑक्यूपैंसी में गिरावट भी दर्ज की गई। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को दिन के समय पर्यटकों की आवाजाही रिज मैदान सहित मालरोड के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर उम्मीद के अनुसार नहीं दिख रही थी, लेकिन शाम होते-होते इन स्थानों पर चहल-पहल कुछ बढ़ी और हजारों पर्यटकों ने देर रात जश्न मनाते हुए नए साल का स्वागत किया।
शिमला होटल एवं रेस्तरां स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.के. सेठ व महासचिव दिविज सूद ने बताया कि उम्मीद के मुताबिक पर्यटकों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला की ओर रुख नहीं किया। ऑक्यूपैंसी में गिरावट भी दर्ज की गई व एडवांस बुकिंग भी रद्द हुईं।
छोटे-बड़े होटलों में गाला नाइट्स, डाइन एंड डांस की रही धूम
नववर्ष के स्वागत के लिए शिमला के छोटे-बड़े होटलों में कई कार्यक्रम व पार्टियां आयोजित की गईं। इस दौरान कई खास आयोजन किए गए। होटलों में पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने डीजे की धुनों पर थिरक कर नए साल का स्वागत किया।