Shimla: नहाते समय नौटी खड्ड में डूबा NCC का छात्र

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 11:56 AM (IST)

शिमला: शिमला जिला के पुलिस थाना सुन्नी थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नौटी खड्ड में एक एनसीसी छात्र की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। हादसा चाबा नामक स्थान पर हुआ। मृतक छात्र की पहचान कुश ठाकुर आयु 20 निवासी अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है। बता दें कि सुन्नी के सरकारी स्कूल में 16 से 24 जुलाई तक एनसीसी शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर की समाप्ति के बाद कुछ बच्चे अपने स्कूल व घरों को लौट गए, जबकि 25 बच्चे विभिन्न स्कूलों के शिविरों में ही ठहरे थे।

बुधवार को शिविर इंचार्ज श्याम लाल के पर्यवेक्षण में ये बच्चे नौटी खड्ड स्थित चाबा में नहाने व कपड़े धोने गए थे। इस दौरान एक छात्र कुश ठाकुर नहाने के लिए पानी में उतर गया। नहाने के क्रम में वह डूबने लगा। डूबता देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उधर, डीएसपी शिमला मानवेंद्र ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News