Shimla: प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं की खरीद के लिए 37 विपणन केंद्र स्थापित

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:23 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में मक्की के बाद प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं की खरीद के लिए सैंटर स्थापित किए गए हैं। इसके तहत राज्य 37 विपणन केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश के किसानों से 30 रुपए किलो प्राकृतिक मक्की की खरीद करने के बाद इस वर्ष सरकार 40 रुपए प्रति किलो की दर से प्राकृतिक गेहूं की खरीद करने जा रहा है।

किसानों से प्राकृतिक गेहूं की खरीद के लिए जो 37 विपणन केंद्र स्थापित किए गए हैं, उनमें जिला बिलासपुर में घुमारवीं व बिलासपुर में, जिला चम्बा के चम्बा, तीसा, भरमौर, चुवाड़ी व बनीखेत, हमीरपुर के पक्काभरो हमीरपुर, नादौन, भौरंज, बिझड़ी बड़सर, कांगड़ा के पालमपुर, इंदौरा, फतेहपुर, सिविल सप्लाई सैंटर ढलियारा व नगरोटा बगवां, कुल्लू जिला के धामन व कुल्लू, जिला मंडी के जोगिंद्रनगर, सुंदरनगर, मंडी, चुुराग, चैलचौक, थुनाग व करसोग, शिमला के शिमला शहर व टुटू, सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब, सोलन जिला के सोलन, धर्मपुर, अर्की व नालागढ़ तथा जिला ऊना के गगरेट, अंब व ऊना में विपणन केंद्र स्थापित किए गए हैं।

अप्रैल में गेहूं की कटाई के साथ ही होगी खरीद शुरू
प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं की खरीद आगामी अप्रैल माह में इसकी कटाई के साथ ही शुरू कर दी जाएगी। गेहूं को बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए कृषि विभाग ने दो माह पहले ही विपणन केंद्र स्थापित कर दिए हैं।

क्या कहते हैं सचिव कृषि
सचिव कृषि सी. पाल रासू ने कहा कि विभाग ने प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं की खरीद के लिए विपणन केंद्र स्थापित कर दिए हैं। किसानों से मक्की की तर्ज पर इन केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी तथा फिर इसका आटा उपभोक्ताओं को मुहैया करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News