विधायकों के घरों पर छापे मारना असहनीय : बिंदल

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 04:13 PM (IST)

शिमला: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में हर्ष महाजन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार पूरी तरह बौखलाहट में आ गई है। भाजपा के 15 सदस्यों को सस्पैंड करके और अन्यायपूर्ण तरीके से बजट को पास कराना तत्पश्चात 6 कांग्रेस के विधायकों को अन्यायपूर्ण तरीके से उनकी सदस्यता को समाप्त कर देना पूरी तरह लोकतंत्र की हत्या है। डा. बिंदल ने कहा कि इतना करने के बाद भी वर्तमान कांग्रेस सरकार संतुष्ट नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जिन विधायकों को टर्मिनेट किया उनके और इन्डीपैंडैंट विधायकों के खिलाफ लगातार पुलिस और प्रशासन का डंडा चलाने का काम शुरू किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह किसी भी तरह से मान्य नहीं है। विधायकों के घरों पर छापे मारना उनके बिजनैस आऊटलैट्स के ऊपर छापे मारना, विभिन्न प्रकार की कार्रवाई करना, चालान करना, उनके घरों के रास्ते रोकना, उनको डराना-धमकाना तथा उनसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर कार्रवाई करना असहनीय है और यह बर्दाश्त नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News