Shimla: सरकार ने किए मैडीकल ऑफिसर ट्रांसफर
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:42 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने एक मैडीकल ऑफिसर और 12 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसरों को स्थानांतरित किया है। मैडीकल ऑफिसर डा. पारिका को सिविल अस्पताल जंजैहली से सिविल अस्पताल संधोल में तैनाती दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उधर, राज्य के विभिन्न स्थानों पर तैनात आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसरों (एएमओ) को भी तबदील किया है। इनके तबादला आदेश आयुष विभाग के सचिव की ओर से जारी किए गए हैं। इनमें डा. शाइनी शर्मा को बड़सर से पनापर कांगड़ा, डा. निधि शर्मा को नागे ठाकुर बिलासपुर से मजारी बिलासपुर,
डा. अनूप सिंह को टिक्कर बुला हमीरपुर से गवारड़ू हमीरपुर, डा. विकास पाठक को माजरी बिलासपुर से नागेश ठाकुर बिलासपुर, डा. रितु धीमान को पनापर कांगड़ा से बड़सर कांगड़ा, डा. सुनीला नेगी को लंडेवाल सोलन से हरिपुर संडोली सोलन, डा. प्रियंका शर्मा को सियूणी कांगड़ा से कवालू कांगड़ा, डा. आशीष देव को गवारड़ू हमीरपुर से टिक्कर बुला हमीरपुर, डा. नंदिनी कौशल को हरिपुर संडोली सोलन से लंडेवाल सोलन, डा. आंचल ललहाल को धर्मशाला कांगड़ा से डगवार कांगड़ा और डा. पूजा डोगरा को डमाह कुल्लू से कराणा कुल्लू को तबदील किया गया है।