MCA कोर्स में प्रवेश के लिए इस तारीख को होगी काऊंसलिंग, कट ऑफ जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 08:12 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने एमसीए कोर्स में प्रवेश के लिए 16 जुलाई को काऊंसलिंग करवाने का निर्णय लिया है। एमसीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग की सीटों के लिए काऊंसलिंग के दृष्टिगत विभाग ने प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारोंं द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवार कट ऑफ भी जारी कर दी है। इसके अनुसार ओपन टू ऑल व एचपीयू जनरल वर्ग में कट ऑफ 54 व इससे अधिक अंक, एससी वर्ग में 50 व इससे अधिक अंक, एसटी वर्ग में 48 व इससे अधिक अंक, सिंगल गर्ल चाइल्ड वर्ग में 40 व इससे अधिक अंक और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 59 व इससे अधिक अंक कट ऑफ रखी गई है। काऊंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। काऊंसलिंग कम्प्यूटर साइंस विभाग में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।

बीएएलएलबी ऑनर्स के प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज ने बीएएलएलबी ऑनर्स 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स के प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश देने के साथ ही इंस्टीच्यूट ने इन्हें 8 जुलाई तक फीस जमा करवाने का मौका दिया है। तय समय अवधि में फीस जमा न करवाने पर खाली सीट पर प्रवेश के लिए मैरिट के आधार पर अगले उम्मीदवार को प्रवेश लेने का मौका दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News