MBA कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, इस तारीख को खुलेगा फीस पोर्टल
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 06:21 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी बिजनैस स्कूल ने एमबीए कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सत्र 2024-26 के लिए एमबीए की सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए मैरिट के आधार पर यह सूची जारी की है। इस सूची में शामिल उम्मीदवारों को अब 20 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक फीस जमा करवानी होगी। फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। इसके लिए फीस पोर्टल 16 जुलाई को खुलेगा। इस प्रक्रिया के बाद सीटें खाली रहने पर प्रवेश की दूसरी मैरिट सूची जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को फीस जमा करवाने के लिए समय दिया जाएगा। सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए जारी की गई पहली मैरिट सूची के ओपन टू ऑल वर्ग में 12 उम्मीदवार, इंटरनल जनरल वर्ग में 30 उम्मीदवार, एससी वर्ग में 9 उम्मीदवार, एसटी वर्ग में 5 उम्मीदवार, पीडब्ल्यूडी वर्ग में 1 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 6 उम्मीदवार और सिंगल गर्ल चाइल्ड वर्ग में 2 उम्मीदवार शामिल हैं।
इसके अलावा एचपीयू मैट-2024 के आधार पर एमबीए कोर्स में स्पोर्ट्स वर्ग के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज एचपीयू बिजनैस स्कूल के कार्यालय में 18 जुलाई को शाम 5 बजे तक और कल्चरल वर्ग के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज एचपीयू बिजनैस स्कूल के कार्यालय में 16 जुलाई को शाम 5 बजे तक जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों की सूची और अन्य जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।