बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, शिमला-मशोबरा सड़क पर गिरी 22 हजार वोल्ट की तारें(Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 12:08 PM (IST)

शिमला (सुरेश): राजधानी के ढली थाना के अंतर्गत मशोबरा सड़क पर गुरुवार सुबह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां 22 हजार बिजली वोल्ट की तारें एक पेड़ के गिरने से सड़क की तरफ झुक गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत ये रही कि इन तारों की चपेट में कोई वाहन नहीं आया।
PunjabKesari

बस या अन्य कोई वाहन अगर इसकी चपेट में आ जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। बारिश के कारण गिरे इस पेड़ की वजह से करीब 8 घंटे तक संजोली मार्ग की बिजली ठप रही, लेकिन मौके की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया। 
PunjabKesari

इस दौरान लंबे समय तक इस मार्ग पर जाम लगा रहा जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली की तारों को हटाने में विभाग के कर्मचारियों को बड़ी मुश्क्त करनी पड़ी और बिजली की तारें बसों की छत में लिपट गई जिसे कर्मचारियों ने बड़ी जदोहद के बाद हटा लिया। आपको बता दें कि प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से इन दिनों पेड़ों के गिरने ओर ल्हासे आने का खतरा हर दम बना रहता है। लेकिन बिजली की इन तारों के गिरने से एक बड़ा हादसा होने से जरूर टल गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News