हेरिटेज लुक में नजर आएंगे शिमला के बाजार, पर्यटकों के लिए बनेंगे आकर्षण का केंद्र(Video)

Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:22 PM (IST)

शिमला (तिलक): राजधानी शिमला के बाजार हेरिटेज लुक में नजर आएंगे। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लोअर ओर राम बाजार की सूरत बदनले जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत इन दुकानों का लुक बदला जाएगा। दुकानों को प्री-फैबरिक स्ट्रक्चर में तैयार किया जाएगा। जल्द ही लोअर बाजार-राम बाजार में प्री-फैबरिक स्ट्रक्चर का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी विदेशों की तर्ज पर इस तरह की दुकानें बनाने जा रही है। शिमला शहर में नगर निगम की 287 दुकाने हैं जिन्हें नगर निगम ने किराए पर दे रखा है। इन दुकानों को ही आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक पंकज राय ने कहा कि इन दुकानों के लिए आर्किटेक्चर हैरिटेज शैली का डिजाइन बनाया जा रहा है।

कंपनी इस पर काम कर रही है। यह लुक देखने में बेहद शानदार लगेगा जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही आईजीएमी से संजौली तक कवर्ड फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा। शहर में कई जगह एस्केलेटर भी लगाएं जाएंगे। इसके अलावा रिज के साथ और लोकल बस स्टैंड में ई-टॉयलेट भी स्थापित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 2905.97 करोड़ रुपये का प्लान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत शहर में पार्किंग ओर पार्क भी तैयार किया जाएगा।

Ekta