लाहौल-स्पीति के 19 डिनोटिफाई प्राथमिक स्कूल नहीं होंगे बंद

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 09:07 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने हाल ही में डिनोटिफाई किए गए 19 स्कूलों को अब बंद न करने का फैसला लिया है। बीते शुक्र वार क ो सरकार ने 143 स्कूलों को डिनोटिफाई किया था। इनमें लाहौल-स्पीति के 19 प्राथमिक स्कूल भी शामिल थे, जिन्हें बंद करने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन आपदा को देखते हुए सरकार ने अब इन स्कूलों को खुले रखने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में एक और दो ही बच्चे थे। ऐसे में यदि स्कूल बंद होता है, तो बच्चों को कोसों दूर पढ़ाई के लिए स्कूल जाना पड़ेगा। विभाग ने संबंधित जिला उपनिदेशक को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों को आदेश दिए हैं कि जो स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहां के बच्चों क ी पढ़ाई प्रभावित न हो।

इन स्कूलों के बच्चों क ी पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। यानी स्कूल प्रशासन कहीं ओर बच्चों की कक्षाएं चलाने का प्रबंध करे। इसके लिए किराए के  कमरों में भी कक्षाएं चलाई जा सकती हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के  भवन जो खाली हैं, वहां भी फिलहाल बच्चों की कक्षाएं लगाने के निर्देश जिलों क ो दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस समय 600 से अधिक स्कूलों के भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई भवन तो पानी में बह गए हैं और कई भूस्खलन के कारण गिर गए हैं।

आंशिक  रूप से क्षतिग्रस्त हुए भवनों की रिपेयर के आदेश
इस दौरान जो स्कूल भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन भवनों की रिपेयर के आदेश विभाग ने स्कू लों को दिए हैं। इसके साथ ही जिलों से नुक्सान की अपडेट रिपोर्ट भी देने को कहा है। साथ ही इसके लिए बजट डिमांड भी जिलों क ो देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक घनश्याम चंद का कहना है कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए भवनों की रिपेयर करवाने के निर्देश स्कूलों को दे दिए गए हैं। इसके साथ ही लाहौल-स्पीति के 19 स्कूल जिन्हें बीते दिनों डिनोटिफाई किया था, उसे अब बंद न करने का फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News