Himachal: हड़ताल के कारण निलंबित किए JBT अध्यापकों की अपीलों पर फैसला 27 को

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:25 PM (IST)

शिमला (मनोहर): 7 मई कोप्रदेश सरकार द्वारा हड़ताल के कारण निलंबित किए जेबीटी अध्यापकों की अपीलों पर 2 फैसला लिया जाएगा। न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष सुनवाई के लिए आए मामले में 13 मई 2025 को राज्य सरकार की ओर से न्यायालय को आश्वासन दिया गया था कि याचिकाकर्त्ताओं द्वारा दायर अपील पर दो सप्ताह के भीतर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन आज तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। राज्य सरकार की ओर से याचिकाकर्त्ताओं को 27 मई 2025 को सुनवाई के लिए बुलाया गया है और संभवतः उसी दिन उनकी अपील पर निर्णय लिया जाएगा।

हाईकोर्ट में मामले को 28 मई 2025 को सूचीबद्ध किया गया है, जिस दिन अतिरिक्त महाधिवक्ता अपील पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश को रिकॉर्ड पर रखेंगे। हालांकि याचिकाकर्त्ताओं की ओर से बताया गया कि आज तक याचिकाकर्त्ताओं को 27 मई 2025 को अपील की सुनवाई के संबंध में उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को 27 मई 2025 को अपील की तारीख तय करने के संबंध में अवगत कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News