गहरी खाई में गिरी बेकाबू कार, एक की दर्दनाक मौत - 4 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 05:13 PM (IST)

शिमला: शिमला जिले के खंड मतियाना में एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई है जबिक चार गंभीर रुप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए शिमला रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पंचायत भराना के कराना गांव में मारुति कार नंबर एचपी 63- 3555 शनिवार शाम को अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। डीएसपी ठियोग आरएल बंसल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान (चालक) लोकराज उम्र 37 साल गांव कराना के रूप में हुई है। शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वही सभी घायल ब्रह्मानन्द शर्मा, विजय शर्मा, तुलसी राम व कला शर्मा कराना गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News