शिमला में बीमारी के कारण पंजाब के व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:28 PM (IST)
शिमला (संतोष): जिला के नेरवा पुलिस थाना के तहत मंशराह में रह रहे पंजाब के राजपुरा निवासी एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के अनुसार नरेश कुमार निवासी गांव मंशराह ने पुलिस थाना नेरवा काे सूचित किया कि कमलेश कुमार पुत्र नाथू लाल निवासी प्लाॅट नंबर-96/21 निवासी नजदीक अनाज मंडी राजपुरा जिला पटियाला पंजाब हाल रिहायश अतर सिंह निवासी मंशराह तहसील नेरवा की गुरुवार रात को बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल नेरवा में पोस्टमार्टम करवाया और देह अंतिम संस्कार के लिए अतर सिंह के हवाले की गई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

