Shimla: इग्नू में प्रवेश से पहले डीईबी आईडी बनाना अनिवार्य, अंतिम तिथि 31 जनवरी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 09:43 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में प्रवेश से पूर्व सभी विद्यार्थियों को डिस्टैंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। ऐसे में अब विद्यार्थियों को किसी भी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन या मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम से प्रवेश लेने से पूर्व एकैडमिक बैंक ऑफ क्रैडिट (एबीसी) के लिए नामांकन करवाना होगा जिसके लिए उन्हें केंद्र सरकार के डिजि लॉकर पोर्टल में लॉग इन करना होगा। इसके पश्चात एबीसी आईडी के द्वारा यूजीसी के डीईबी में नामांकन करवाना अनिवार्य होगा और डीईबी आईडी को इग्नू की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में प्रयोग करना होगा।
इग्नू में जनवरी 2025 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्सिज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक जोगेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला में दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।