इक्डोल में बी.एड. में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शुरू, पहले दिन भरीं 75 सीटें

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 06:34 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) के बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। काऊंसलिंग के पहले दिन सोमवार को मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स संकाय की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई गई। इस दौरान इन संकायों की सभी 75 सीटें भरी गईं, जिसमें मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स संकाय की 25-25 सीटें शामिल थीं। पहले दिन काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए 235 उम्मीदवार इक्डोल भवन पहुंचे। अब मंगलवार से आर्ट्स संकाय की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शुरू होगी। काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के सभागार में होगी। 12 व 13 मार्च को आर्ट्स संकाय की काऊंसलिंग होगी। क्वालीफाइंग मार्क्स के आधार पर काऊंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है और किस उम्मीदवार की काऊंसलिंग कब होगी, इसका पूरा ब्यौरा वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

14 मार्च को मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की री-चैकिंग होगी। इसके बाद 15 व 16 मार्च को तय शैड्यूल के आधार पर काऊंसलिंग होगी। इसके बाद 18 मार्च को आर्ट्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की एडमिशन फॉर्म की री-चैकिंग की जाएगी। इसके बाद 19 मार्च को सभी संकायों में प्रवेश प्राप्त सभी उम्मीदवारों की कंसॉलिडेटिड लिस्ट जारी की जाएगी। इक्डोल की बी.एड. एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है और पहले दिन काऊंसलिंग 11 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स संकाय की सभी सीटें भर गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News