एच.पी.यू. ने जारी की डेटशीट
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 11:33 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने सी.बी.सी.एस. के तहत स्नातक (बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम.) द्वितीय, चतुर्थ व छठे सैमेस्टर बैच 2016 व 2017 की परीक्षाओं की डेेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार यह परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी और 23 मई तक चलेंगी। इसके अलावा सी.बी.सी.एस. के तहत स्नातक (बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम.) द्वितीय, चतुर्थ व छठे सैमेस्टर बैच 2013 से 2015 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।