Himcare: मरीजों को अब निजी अस्पतालों में इस तारीख तक मिलेगी डायलिसिस सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 05:45 PM (IST)

शिमला (संतोष): निजी अस्पतालों में बंद की गई हिमकेयर सुविधा में आंशिक संशोधन करते हुए डायलिसिस करवाने के लिए मरीजों को सुविधा प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थकेयर योजना (हिमकेयर) में संशोधन करते हुए अब निजी अस्पताल मरीजों को 1 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक डायलिसिस सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यहां से जारी बयान में कहा कि योजना के अन्य प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित में यह फैसला लिया गया है, ताकि गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस की निर्बाध सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हरसम्भव कदम उठाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News