हिमाचल में सर्दियों के बाद अब गर्मियों में भी बढ़ने लगी बिजली की खपत

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 07:52 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में बढ़ती गर्मी के साथ सर्दियों के बाद गर्मियों में भी बिजली की खपत बढ़ने लगी है। प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्मी बढ़ने के कारण घरों में पंखों व एसी का अधिक प्रयोग हो रहा है। इसके चलते पिछले महीने के मुकाबले इस माह यानी मई माह में 15 से 16 लाख यूनिट अधिक बिजली खर्च हुई है। वहीं बीते महीनों की बात करें तो प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को 344 से 345 लाख यूनिट प्रति माह खर्च हो रही थी, लेकिन मई माह में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार बिजली की खपत हो रही थी, लेकिन जैसे प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी और घरों में पंखों, एसी और फ्रिज व अन्य इलैक्ट्रॉनिक वस्तुओं का प्रयोग अधिक होने लगा तो प्रदेश में बिजली की खपत करीब 15 लाख यूनिट बढ़ है और मौजूदा समय में यह खपत 360 से लाख यूनिट तक पहुंच गई है। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो यदि गर्मी बढ़ती है तो यह खपत अधिक बढ़ सकती है। शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्मी के चलते बिजली कट भी लग रहे हैं लेकिन बिजली के यह कट बिजली उपकरण मुरम्मत व लाइन मुरम्मत के कारण लग रहे हैं। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि बिजली खपत बढ़ी है, लेकिन प्रदेश में अभी बिजली संकट नहीं है।

आवश्यकतानुसार करें बिजली का प्रयोग
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ी है। ऐसे में बिजली उपभोक्ता आवश्यकता अनुसार ही बिजली का प्रयोग करें। यदि पंखे या एसी की जरूरत महसूस नहीं हो रही है तो इन उपकरणों का प्रयोग न करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घरों में बिना जरूरत के बिजली, पंखों व एसी के बटन ऑन तो नहीं हैं। यदि पंखों का प्रयोग नहीं हो रहा है तो स्विच ऑफ रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News